उत्तरवन में हंगामा वरपा है कि राज्य के किसी मंत्री ने किसी नागरिक को थप्पड़ जड़ दिया। भाई ! नाश हो इस लोकतंत्र का कि अब एक मंत्री किसी को थप्पड़ भी नहीं मार सकता। अगर उसको यह अधिकार भी नहीं कि वह किसी को कोई थप्पड़ मार सके, तो काहे के मंत्री। अब यह मीडिया वाले भी न, नमक-मिर्च लेकर घूमते रहते हैं, इतनी छोटी सी घटना को इतना टेस्टी बना दिया कि दर्शक भी चटकारे लेकर खा रहे हैं।….भाई! दबंग फ़िल्म देखी थी सबने? चुलबुल पाण्डेय से रज्जो ने क्या कहा था? “थप्पड़ से डर नहीं लगता साब प्यार से लगता है।” तब तो सब ने खूब सीटीयां और ताली बजायी थी।अब मंत्री जी ने थप्पड़ क्या मार दिया? सबको डर लगने लगने लगा है। अरे, जिसने थप्पड़ खाया उस भाई ने फ़िल्म नहीं देखी क्या? अरे, मंत्री जी के थप्पड़ से डर रहे हो यार। अरे, मंत्री […]