आजकल फिर एक बार मात्राकरण का एक आदेश सोशल मीडिया में देखने क़ो मिला। इसमें यह कहा जा रहा है कि जो अतिरिक्त शिक्षक हैं उनको हटा कर दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। पर उसका मानक क्या होना चाहिए? इस पर चर्चा की आवश्यकता है।………प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 बच्चों तक का एक सेक्शन मानकर शिक्षकों का मात्राकरण किया जा रहा है। यह मानक कितना उचित है? आज इस पर चर्चा-परिचर्चा करते हैं।……..शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के प्रावधानों के अनुसार –1 – प्राइमरी में छात्र शिक्षक अनुपात 40:1 होना चाहिए ।2 – जूनियर में छात्र शिक्षक अनुपात 35:1 होना चाहिए ।……..हाईस्कूल या इंटरमीडिएट में छात्र शिक्षक अनुपात क्या होगा? इस संबंध में RTE कानून में कोई प्रावधान नहीं है। क्योंकि हाईस्कूल या इंटरमीडिएट इस कानून के दायरे में नहीं आते।……..तो फिर हाईस्कूल या इंटरमीडिएट में छात्र-शिक्षक अनुपात क्या हो? 60 बच्चों पर एक सेक्शन का मानक कितना व्यवहारिक है? […]