“न्यू रत्न जी, आप उन तथ्यों को दरबार के सामने रखें, जिससे यह साबित हो सके कि पेपर लीक होने की बात मिथ्या है।” – बादशाह ने कहा। “जी, अवश्य जहाँपनाह। अगर आपकी इजाजत हो तो मैं कुछ प्रयोगों के आधार पर अपनी बात साबित करने की इजाजत चाहुँगा।” – न्यू रत्न ने कहा। दरबार में बैठे सभी लोगों के साथ-साथ दरबार में उपस्थित सौरत्नों के चेहरों पर कौतुहल साफ देखा जा सकता था। सभी समझने की कोशिश कर रहे थे कि न्यू रत्न क्या करने वाले हैं। “जहाँपनाह, मैं दरबार में कुछ सामग्री पेश करना चाहता हुँ।” – न्यू रत्न ने कहा। “इजाजत है।” बादशाह की समझ में भी कुछ नहीं आ रहा था कि न्यू रत्न क्या करने जा रहे हैं।न्यू रत्न ने ताली बजायी। दरबानों द्वारा दरबार के बीचों-बीच एक मेज रख दी गयी। फिर उसके ऊपर चद्दर से ढकी, एक चौकोर सी दिखने वाली चीज रख […]