उत्तरवन के राजा पिंटू शेर की, जंगल के अधिकांश जानवर बड़ी तारीफ करते थे। कोई कहता-“राजा जी, आपके जैसा राजा, इस उत्तरवन को आज से पहले कभी मिला ही नहीं। आप ने सच में हमारा दिल जीत लिया।”कोई कहता- “राजा जी, हम आपकी कार्यशैली के बड़े कायल हैं। जब आप राजा नहीं थे तब भी आपने जो कार्य किए वह उत्तरवन के लिए बहुमूल्य थाती हैं।”हालाँकि तारीफ करने वालों से कोई पूछ लेता कि कौन-कौन से कार्य किए, थोड़ा प्रकाश डाल पाएंगे ? तो शायद ही वह कोई जबाब दे पाते।राजा जब भी अपनी तारीफ सुनते तो फूले नहीं समाते। सोशल मीडिया में भी वह केवल उन्हीं पोस्ट्स को पढ़ना पसन्द करते, जो उनकी तारीफ से ओत-प्रोत होती थी। जो भी सोशल मीडिया में उनके खिलाफ पोस्ट्स लिखते, उनकी एक फ़ाइल तैयार करने के लिए वाकायदा कुछ कर्मचारियों को अटैचमेंट पर राजदरबार में रखवा रखा था।…..इंटेलिजेंस टीम ने पाया कि […]