इस बार कोमल हाथी को जंगल की जनता का आपार समर्थन प्राप्त हुआ है और वह जंगल के राजा का चुनाव जीत गए। विपक्ष का यह आरोप है कि चुनाव में गड़बड़ी हुयी है। हारे हुए प्रत्याशी यह आरोप लगा रहे हैं कि ‘जेवीएम’ में कोई भी बटन दबाओ वोट कोमल को ही पड़ रहा था। सत्ता पक्ष इस बात को विपक्ष की हताशा बता रहा है। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में एक दूसरे के ऊपर, दोनों पक्षो द्वारा, आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। प्रचंड जीत के बाद राजा कोमल हाथी ने एक-एक कर के सभी विभागों के अधिकारीयों की बैठक बुलायी। आज शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की बैठक थी।राजा ने पूछा – “बताइए कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था के क्या हाल हैं?” “बहुत अच्छी व्यवस्था है हुजूर”- बीच से एक आवाज आयी। “मैंने तो सुना है कि सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या कम होती जा रही है? मैं चाहता हूँ […]